Greaer Noida: यूपी पुलिस में तैनात सिपाही से एक रिश्तेदार द्वारा प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही पीड़ित को जान से मारने व उसकी पुत्री को अगवा करने की धमकी दी जा रही है। शिकायत के बावजूद भी पुलिस द्वारा कारवाई नहीं किये जाने से हताश पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
मूलरूप से साकरौंद बागपत निवासी सोहनपाल धामा यूपी पुलिस में बतौर सिपाही तैनात हैं, जोकि रबूपुरा में रहते है। आरोप हैं उनके मौसेरे भाई प्रवेश राठी निवासी बागपत ने मेरठ में प्लॉट दिलाने के लिए साढ़े दस लाख रुपये लिए थे। प्लॉट के विवादित होने के चलते सोहनलाल ने प्लाट लेने से इंकार दिया। आरोप है अब प्रवेश पीड़ित की रकम नहीं लौटा रहा है। रुपए मांगने पर पीड़ित के घर रबूपुरा आया और जान से मारने व 6 वर्षीय पुत्री को अगवा करने की धमकी दी। सिपाही सोहनपाल ने आरोप लगाया कि मामले की शिकायत पुलिस व उच्चाधिकारियों से की लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई। हताश होकर न्यायालय की शरण लेकर सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई। पुलिस कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।