Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में मीडिया जगत का आज एक नया अध्याय लिखा गया। नोएडा में प्रेस क्लब ऑफ़ गौतमबुद्ध नगर द्वारा मीडिया समिट 2023 का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में कई वरिष्ठ पत्रकार, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी और प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल हुए। सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में मीडिया और राजनीति के बदलते संबंध को लेकर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।

नोएडा में राष्ट्रीय स्तर के प्रेस क्लब की जरूरत

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने वीडियो संदेश के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित किया। ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश के सभी जाने-माने पत्रकार नोएडा में रहते हैं। प्रेस क्लब ऑफ गौतमबुद्ध नगर ने माध्यम से उन्हें मंच दिया गया है। इसके लिए सभी को बहुत बधाई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। अमर उजाला के कंसल्टिंग एडिटर विनोद अग्निहोत्री ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय स्तर के प्रेस क्लब के गठन के लिए बड़े मीडिया संसधानों के प्रबंधकों को भी सामने आना चाहिए। इस दिशा में सभी को सकारात्मक रूप से एक मंच पर आगे बढ़कर पत्रकारों के हितों में काम करना चाहिए। सभी के प्रयासों से नोएडा में राष्ट्रीय स्तर के प्रेस क्लब का सपना जल्द साकार होगा।

नोएडा को मीडिया सिटी के रूप में पहचान मिली

सम्मेलन में उपस्थित गौतमबुद्धनगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय स्तर के प्रेस क्लब की मांग काफी समय से हैं। यह प्रेस क्लब राष्ट्रीय स्तर की परिचर्चा का माध्यम बने। नोएडा पहले इंडस्ट्रियल सिटी के रूप में विकसित हुई। बाद में यह शिक्षा का बड़ा माध्यम बना। अब मीडिया सिटी के रूप में भी इस शहर को पहचान मिल रही है।

प्रेस क्लब के सपने के जल्द पूरा किया जाएगा

इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि इस प्रेस का गठन वरिष्ठ पत्रकारों के साथ लंबी चर्चा और उनके मार्गदर्शन के बाद किया गया है। चूंकि नोएडा में लगभग सभी बड़े मीडिया संस्थानों के हेड ऑफिस मौजूद हैं और यहां अधिकांश संख्या में पत्रकार रहते भी हैं। ऐसे में शहर में राष्ट्रीय स्तर से प्रेस क्लब की मांग काफी दिनों से चली आ रही थी। सभी वरिष्ठ पत्रकारों के सहयोग के इस प्रेस क्लब के सपने के जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सभी बड़े मीडिया संस्थानों के संपादक, सीईओ, वाइस प्रेसीडेंट, एंकर और वरिष्ठ पत्रकारों को सदस्य के रूप में जोड़ा गया है।

मीडिया कर्मियों की हर संभव मदद की जाएगीः विधायक

जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ गौतमबुद्ध नगर के गठन को लेकर अपनी बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त प्रेस के निर्माण के लिए मीडिया कर्मियों की हर संभव मदद की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय स्तर के प्रेस क्लब की मांग पिछले काफी समय से की जा रही है। प्रेस क्लब ऑफ गौतमबुद्धनगर ने इस दिशा में कदम उठाया है। इसके लिए पूरी टीम को बधाई। नोएडा में राष्ट्रीय स्तर के प्रेस क्लब को लेकर पहली बार इस स्तर पर सकारात्मक पहल हो रही है। मंच का संचालन अशोक श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रेस क्लब ऑफ गौतमबुद्धनगर के महासचिव मोहम्मद यूसुफ, सचिव मनीष चौरसिया, कोषाध्यक्ष ऋषभ शर्मा, मुकुल वाजपेई,अंशुमन यादव, अरविंद उत्तम, दादरी विधायक तेजपाल नागर, UP महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, यूपी के पूर्व मंत्री मदन चौहान, डीएनए (जी न्यूज) के सीईओ सुशांत मोहन, पीटीआई डिजिटल के संपादक प्रत्यूष रंजन, प्रसार भारती न्यूज सर्विस के सीनियर एडिटर उमानाथ सिंह, भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव एडिटर रजनीकांत सिंह, न्यूज नेशन डिजिटल के संपादक मनोज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आनंद पटेल, टीवी 9 के सीनियर न्यूज एडिटर मनीष रंजन, जनसत्ता के असिस्टेंट एडिटर यशवीर सिंह, नीरज सिंह, पुलक वाजपेयी, एआरटीओ डॉ. सियाराम वर्मा, आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल, हेलमेट मैन राघवेंद्र, दादी की रसोई के संचालक अनूप खन्ना, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, समाज सेवी महेश सक्सेना, ब्रह्मानंद स्कूल की प्रिंसिपल अपराजिता दास गुप्ता, यथार्थ हॉस्पिटल के प्रतिनिधि गुल मोहम्मद, नेक्सजेन एनर्जी के पीयूष द्विवेदी, सुशील द्विवेदी, बृजेश तिवारी, पुनीत, दानिश अली, अमित चौधरी, नरेन्द्र भाटी, अश्वविनी, रविंद्र जयंत, हिमांशु बहुगुणा, हिमांशु शुक्ला, डिंपी कालरा, अमित चौबे, आशुतोष झा, ताहिर सैफी, प्रवीण सिंह, नरेन्द्र भाटी आदि मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version