भारत रत्न पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में हंगामा देखने को मिला। ये चर्चा सदन में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर हो रही थी। चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं के बयान पर सभापति अचानक नाराज हो गये। और उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी तक दे डाली।

Delhi: राज्यसभा में भारत रत्न को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के नेता से नाराज दिखे। भारत रत्न पर चर्चा के दौरान अचानक हंगामा शुरू हो गया। जिस पर राज्यसभा के सभापति ने आपत्ति जताई। सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेताओं से कहा कि चौधरी चरण सिंह के लिए वो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ना करें।

अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त

जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वो चौधरी चरण सिंह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने इस दौरान किसान नेता चौधरी चरण सिंह के बलिदान को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने पूरा जीवन पूरे निष्ठा के साथ किसानों को समर्पित कर दिया था। धनखड़ ने कहा कि उन्होंने देखा कि कैसे कांग्रेस ने इस पर भी अराजकता और हंगामा किया। मैं इस चीख-पुकार और नारेबाजी की निंदा करता हूं। सभापति ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर हो रही चर्चा में हंगामा करना बहुत ही गलत है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version