Gautam Buddh Nagar: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. लोकसभा चुनाव में सीटों के लिहाजे से उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा महत्पूर्ण है. ऐसे में यहां सात चरणों में मतदान होगा. अगले पांच साल तक देश की सत्ता किसके हाथों में होगी, इस बात का फैसला 4 जून को होगा. यानि की 4 जून को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा. चलिए ऐसे में बताते है कि गौतमबुद्ध नगर में कब चुनाव होगा.

गौतमबुद्ध नगर में 16 अप्रैल को होगा चुनाव
भारत निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा के चुनावों की घोषणा की है. इसके मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण में वोटिंग की जाएगी. दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगी. विशेष सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान होगा.

बीजेपी ने महेश शर्मा पर जताया भरोसा
वहीं, अगर लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की बात करें तो अब तक गौतमबुद्ध नगर में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने ही अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. बीजेपी ने एक बार फिर से महेश शर्मा पर ही भरोसा जताया है. जबकि अन्य पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अब तक नहीं की हैं. लेकिन एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लोगों ने भाजपा के महेश शर्मा को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है. जी हां 38% लोगों ने महेश शर्मा को समर्थन दिया तो वहीं कुमार विश्वास को भी 38% लोगों ने दूसरे नंबर पर पसंद किया.

पूरे देश में ऐसा होगा चुनाव का शेड्यूल

पहला चरण-19 अप्रैलः (08 सीट) सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फनगर, बिजनौर,नगीना, मुराबादबाद, रामपुर, पीलीभीत.

दूसरा चरण-26 अप्रैल: (08 सीट) अमरोहा, मरेठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा

तीसरा चरण-7 मई: (10 सीट) संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली.

चौथा चरण-13 मई: (13 सीट)-शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई मिक्षिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर अकबरपुर, बहराइच.

पांचवां चरण-20 मई: (14 सीट) मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा.

छठवां चरण-25 मई: (14 सीट) सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही.

सातवां चरण-1 जून: (13 सीट)-महाराजगंज, गोखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बासगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबॅर्टसगंज.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version