ग्रेटर नोएडा के दादरी में पकड़े गए गौमांस को लेकर अब सियासत और गर्म होती दिखाई दे रही है। लोनी से भाजपा के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा से मुलाक़ात करके आरोपियों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है। साथ ही नंद किशोर गुर्जर ने दो बड़े अधिकारियों पर निशाना साधते हुए उनके सांठ-गांठ की बात कहीं है। नंद किशोर गुर्जर योगी से मुलाक़ात करके अधिकारियों के खिलाफ जांच कराने और जेल भेजने की बात कही।
दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे बड़ा आंदोलन- गुर्जर
गुर्जर ने आगे कहा कि अगर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे देश गौरक्षक के साथ वो बड़ा आंदोलन करेंगे। नंद किशोर गुर्जर ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर गौ माता के ऊपर अत्याचार बर्दाश नहीं किया जाएगा। हिंदुओं को जागना होगा और गौ माता के लिए आगे आना होगा। गुर्जर के साथ आये लोग लगातार नारेबाजी करते हुए डीएसपी से मिले जिसके बाद,आरोपियों पर एनएसए लगाने की बात कही।
ये था मामला
आपको बता दे 9 नवम्बर को कोल्ड स्टोर पर छापे के बाद 153 टन गौमांस ज़ब्त करके उसको नष्ट कर दिया गया था। इसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी थी । पुलिस जांच के मुताबिक़ पश्चिम बंगाल तक इस मामले के तार फैले हुए है। लेकिन आज नंद किशोर गुर्जर ने आकर सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है।