भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई टेस्ट में 25 रनों से हार के साथ ही सीरीज भी 0-3 से गवां चुकी है। टीम इंडिया को भारत में तीनों टेस्ट में हराकर न्यूजीलैंड टीम ने इतिहास रच दिया है। मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी में बिल्कुल भी दम नहीं दिखाई दिया।
टीम इंडिया की शर्मनाक हार
मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम ने भारत को 25 रनों से करारी शिकस्त दी है। कीवी टीम तीसरा टेस्ट जीतने के साथ ही सीरीज को 3-0 से फतह कर चुकी हैं। भारतीय टीम 24 सालों बाद अपने घर पर टेस्ट में क्लीन स्वीप हुई है। मैच की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में भारतीय टीम को 147 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया चेज नहीं कर सकी। वानखेडे में एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की खतरनाक गेंदबाजी के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाजों टिक नहीं सका। पूरी टीम सिर्फ 121 रन पर ढेर हो गए।
बल्लेबाजी हुई फेल, 8 बल्लेबाजों का स्कोर 10 से भी कम
मुंबई टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज कीवी गेंदबाजी का तोड़ नहीं निकाल सके। पहली पारी में एजाज पटेल द्वारा 5 विकेट लिए गए थे। लेकिन टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच गई थी। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 121 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। सिर्फ ऋषभ पंत के बल्ले से 64 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं, 11 में से सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। यानी 8 बल्लेबाजों ने 10 से भी कम रन बनाया।
92 साल में भारत की सबसे बडी हार
न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट को जीतकर इतिहास रच दिया है। वानखेडे में उसने दूसरा सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 46 साल पहले 1978 में इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में 137 रन बचाए थे। इसके साथ ही 3-0 से ये सीरीज उसके नाम हो गई है। इतना ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में घर पर ये सबसे बड़ी हार है। 3 या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है। कीवी टीम के लिए मुंबई में जन्में एजाज पटेलजीत के सबसे बड़े हीरो रहे। एजाज पटेल ने पूरे मुकाबले में उन्होंने 11 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने पहली पारी में 103 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरी पारी में 57 रन देकर 6 विकेट हासिल किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।