आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाकर सिर्फ भारत को मैच जिताने के साथ ही कई रिकॉर्ड भी बना डाले। ग्रॉस आइलेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में रोहित ने 41 गेंद पर 7 फोर और 8 सिक्स से 92 रन बनाए। जिससे इंडिया स्कोर 205/5 पर पहुंच गया। जबकि ऑस्ट्रेलिया 181 रन ही बना पाई और 24 रन से हार गई।

सबसे अधिक बाउंड्री लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने
इस मैच में रोहित शर्मा ने 15 बाउंड्री लगाई, जोकि टी-20 वर्ल्ड कप की एक पारी में किसी भारतीय बैटर द्वारा लगाई गईं सर्वाधिक है। साथ रोहित की यह पारी भारत की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी हाईएस्ट पारी है। रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव (31), शिवम दुबे (28) और हार्दिक पंड्या (27) ने भी तेज पारियां खेली।


सबसे तेज अर्धशतक लगाया
रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर में चार छक्के लगाकर 29 रन कूट बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में किसी ऑस्ट्रेलियाई का दूसरा सबसे महंगा ओवर बना डाला। रोहित ने शुरुआती दस गेंदों में 28 रन बना दिए, जोकि टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भारतीय द्वारा शुरुआती दस गेंदों में बटोरे गए तीसरे सर्वाधिक रन थे। रोहित शर्मा ने 19 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी लगा दी. रोहित शर्मा का और इस वर्ल्ड कप का भी सबसे तेज अर्धशतक था। उनका अर्धशतक पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर पूरा हुआ। इसके साथ टी-20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले के भीतर ही फिफ्टी जड़ने वाले वह कुल चौथे बल्लेबाज बने।

सबसे अधिक छक्के और रन का बनाया रिकॉर्ड
अब रोहित के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे हो गए हैं। वह 203 सिक्स के साथ ओवरऑल लिस्ट में भी सबसे ऊपर हैं, उनके नाम न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल आते हैं, जिन्होंने 173 सिक्स मारे हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 123 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 4145 रन हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version