गर्मी में न सिर्फ भीषण गर्मी से खुद की रक्षा करनी होती है, बल्कि खाने-पीने के मामले में भी ध्यान देना होता है। ग्रेटर नोएडा टेकजोन-4 स्थित सोवियर ग्रीन आर्क सोसायटी के मार्केट में बने एक स्टॉल से मोमोज खाने के बाद 12 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। बिगड़ी तबियत के बाद कई महिलाओं और बच्चों को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा है। कई पीड़ितों को लगातार उल्टी, पेट में दर्द और जी मिचलाने की समस्या हो रही है। इन मामलों की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर मोमोज की दुकान से सैंपल लिए हैं।

गर्मी में मोमोज खाकर हुआ फूड पॉइजनिंग

नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्च मार्किट में मैडम मोमोज नाम का एक रेस्टोरेंट है, जहां पर मोमोज खाने से 12 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। खाद्य विभाग में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्च मार्किट में मैडम मोमोज रेस्टोरेंट है, जहां पर बीते मंगलवार को लोगों ने मोमोज खाए थे। मोमोज खाने के बाद लोगों को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द शुरू हो गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

शिकायत के बाद खाद्य विभाग की जांच टीम में सहायक खाद्य आयुक्त दो अर्चना धीरान ने बताया कि निवासियों ने मैडम मोमोज सेंटर के मोमोज खाने से तबीयत बिगड़ने की शिकायत की थी। तत्काल विभागीय टीम को जांच के लिए भेजा गया है। गर्मी अधिक पड़ रही है, ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version