नोएडा की सेक्टर 63 थाना पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा कर दिया है. कॉल सेंटर में हॉलीडे टूर पैकेज के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की गई है. पुलिस ने मामले में 17 महिलाओं समेत 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है.
सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुके ठग
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों ने नोएडा में Country holiday travel pvt.ltd. नाम की एक फर्जी कंपनी बना रखी थी. इस कंपनी के जरिए ही आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. ठगी का शिकार बनाने के लिए आरोपी लोगों के लिए फर्जी तैर पर साउथ में घूमने के लिए 5 स्टार होटल बुक कराते थे. बुकिंग के लिए आरोपी प्रति व्यक्ति एक से डेढ़ लाख रूपये की अवैध कमाई करते थे.
आरोपियों के 5 साथी अभी भी फरार
वहीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 लैपटॉप 3 मॉनिटर 1 मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के 5 साथी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. इतना ही नहीं आरोपी अलग-अलग राज्यों में कॉल करके भी ठगी कर चुके हैं, वहीं पुलिस ने दो बैंक खातों को भी सीज किया है. जिनमें लाखों रुपये मौजूद हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.