Noida: लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में दिनांक १४ नवम्बर को डॉ. जैस लाल के नेतृत्व में खान क्लीनिक को सील किया गया।

नोएडा में झोलाछाप के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप के खिलाफ की छापेमारी छापेमारी के दौरान एक क्लीनिक को सील किया। मेडिकल से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। इस छापेमारी से आसपास के झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। झोलाछाप अपने क्लीनिक बंद कर फरार हो गए थे।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छिजारसी गांव में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। डिप्टी सीएमओ जैस लाल की टीम द्वारा छिजारसी गांव की चोटपुर कॉलोनी में चल रही अवैध क्लिनिक पर पहुंचकर उसके दस्तावेजों की जांच की गई। झोलाछाप द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाई जाने पर टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version