ग्रेटर नोएडा में बुधवार को पुलिस कमिश्नर व जिला अधिकारी से लोगों ने अवैध फैक्ट्री को लेकर शिकायत की. इस दौरान भारी संख्या में अवैध फैक्ट्री पर कार्रवाई ना होने से गुस्साए लोग पुलिस दफ्तर शिकायत करने पहुंचे थे. बता दें कि इस मामले को लेकर दो दिन पहले कासना थाना क्षेत्र में जमकर हंगामा भी हुआ था. तब मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.

अवैध फैक्ट्री पर कार्रवाई की लोगों ने की मांग
मिली जानकारी के अनुसार कासना थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस के प्रतिबंधित अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं. जिसमें दो दिन पहले भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशुओं का मांस भी मिला था. जिसको लेकर लोगों ने जमकर हंगामा काटा था. लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत के चलते ये कारोबार फल-फूल रहा है. जिससे गुस्साए लोगों ने दोषी व मिली भगत करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ज्वाइंट सीपी की निगरानी में होगी मामले की पूरी जांच
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी ने लोगों को सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है. पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी द्वारा लोगों को बताया गया है कि इस मामले की हाई पावर कमेटी जांच करेगी. साथ ही ये पूरी जांच ज्वाइंट सीपी की निगरानी में की जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version