उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की सदर सीट पर भी उपचुनाव होने हैं। जिसको देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को सदर सीट के लिए जनसभा करने पहुंचे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया। लेकिन इस सब के बीच मंच पर जगह न मिलने से आग बबूला हुए मेरठ विधायक अतुल प्रधान का एक वीडियो काफी चर्चा में आ गया है।

मंच पर नहीं मिली जगह, विधायक जी हो गए नाराज!

अखिलेश यादल मंगलवार को गाजियाबाद में जनसभा करने पहुंचे। जनसभा के बैक स्टेज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है! जहां पर अखिलेश यादव की कार्यकर्ताओं की बैठक की जनसभा में मेरठ से सपा विधायक अतुल प्रधान को मंच पर नहीं मिली। जिसके चलते उनकी एसीपी से मंच पर जाने को लेकर हुई नोक-झोंक हो गई। हालांकि समय रहते हुए सपा संगठन के लोगों ने अतुल प्रधान को मंच पर बैठाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

लिस्ट में नहीं था नाम

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-05-at-2.41.18-PM.mp4

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव संग मंच पर बैठने वाले लोगों की एक लिस्ट बनाई गई थी, जिसमें अतुल प्रधान का नाम नहीं था और एसीपी प्रोटोकॉल नाम देखकर ही मंच पर लोगों को भेज रहे थे, लेकिन जब अतुल प्रधान द्वारा मंच पर जाने की बात कही गई, तो ये नोक-झोक की स्थिती पैदा हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए अतुल प्रधान को वापस जाने को कहा। इस दौरान अतुल प्रधान ने कहा- हां ठीक है, हम चले जाएंगे। वहीं समर्थक बार-बार यही कहते नजर आए कि हम समाजवादी लोग हैं। यह गलत कर रहे हो।

अखिलेश यादव ने किया सरकार बनाने का दावा

गाजियाबाद सीट पर सपा के सिंह राज जाटव प्रत्याशी हैं। वो लाइन पार क्षेत्र से आते हैं। लाइन पार क्षेत्र गाजियाबाद का क्रॉसिंग रिपब्लिक एरिया कहा जाता है। पहली बार किसी पार्टी ने सामान्य सीट होते हुए इस क्षेत्र से दलित प्रत्याशी मैदान में उतारा है।अखिलेश यादव ने इस कहा कि पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएंगे। अपनी-अपनी सरकार बनाएंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version