योगी सरकार ने दीवाली के अवसर पर एक बार फिर महिलाओं के लिए तोहफे का ऐलान कर दिया है. योगी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत दीपावली से पहले निशुल्क एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया है. प्रदेश में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या 1,85,95,736 है. हालांकि ये लाभ केवल उन महिलाओं को मिलेगा, जिनका आधार बैंक से लिंक है. इसलिए यदि आपके पास भी उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन है और आपका आधार बैंक से लिंक नहीं है तो तुरंत करा लें. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बिना किसी देरी के लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए.

सीएम योगी स्वयं करेंगे मॉनिटरिंग
मिली जानकारी के अनुसार शासनादेश में कहा गया है कि उज्ज्वला योजना की सभी लाभार्थी महिलाओं को अक्तूबर और जनवरी में फ्री एलपीजी सिलेंडर का लाभ बिना विलंब के दिया जाए. साथ ही इसकी मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे. ताकि कोई भी लाभार्थी लाभ से वंचित न रहे. आपको बता दें कि मुफ्त सिलेंडर पर चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार 1889.84 करोड़ रुपए सरकार का खर्च आएगा. वैसे तो उज्जवला योजना केन्द्र सरकार की योजना है लेकिन इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है.

आंकड़ों के अनुसार 40 फीसदी खाते ही आधार से लिंक
यूपी में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत सितंबर माह में 842.42 रुपये हैं. उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाले सिलेंडर पर केंद्र सरकार द्वारा 334.78 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. जबकि शेष 508.14 रुपये की छूट प्रदेश सरकार द्वारा दिये जाने का प्रावधान है. इसलिए लाभार्थी महिलाओं से अपील की गई है कि जिसका भी बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तत्काल करा लें क्योंकि आंकडों में पता चला है कि सिर्फ 40 फीसदी खाते ही आधार से लिंक है. यदि खाता आधार से लिंक नहीं होगा तो ऐसे लाभार्थियों को अपात्र मानते हुए योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version