आज आए लोकसभा चुनाव नतीजों के साथ ही आगे की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। जी हां नतीजों के बाद अब समय है नई सरकार के शपथ ग्रहण का। राष्‍ट्रपत‍ि भवन की ओर से जारी बयानों को अगर संकेत मानें तो अगले चार दिन के अंदर ही शपथ ग्रहण हो सकता है। इसके तहत ये माना जा सकता है कि 5 से 9 जून के बीच नई सरकार शपथ ग्रहण कर सकती है। वहीं सूत्रों के अनुसार कल सुबह 11:30 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक भी होने की संभावना है।

राष्ट्रपति भवन 5 से 9 जून तक आम लोगों के लिए बंद
दरअसल चुनाव नतीजों के बीच राष्‍ट्रपत‍ि भवन की ओर से बयान जारी क‍िया गया है। इसमें कहा गया है क‍ि अगली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन 5 से 9 जून तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से जोड़कर देखा जा रहा है। क्‍योंक‍ि नतीजों के मुताबिक, एनडीए को लगभग 295 सीटें मिलती दिख रही हैं। इंड‍िया गठबंधन को इस चुनाव में 233 सीटें म‍िलती नजर आ रही हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version