केंद्र सरकार की ओर से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों दीपावली का तोहफा मिलने वाला है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को हुई बैठक के दौरान महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है. इस बढ़ोत्तरी के बाद डीए मूल वेतन का 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले का फायदा लाखों सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ते की गणना होती है. डीए को लेकर हर 6 माह में संशोधन किया जाता है. महंगाई राहत सेवानिवृत्त केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दी जाती है. डीए में बढ़ोत्तरी के बाद जनवरी और जुलाई में एडजस्टमेंट प्रभावी हो जाता है.

मार्च और सितंबर में होती है डीए की घोषणा
मार्च और सितंबर में डीए को लेकर घोषणा होती है. जनवरी में डीए में बढ़ोत्तरी की घोषणा मार्च तक जाती है. इसी तरह जुलाई में डीए में बढ़ोत्तरी की घोषणा दीपावली तक जाती है. तीन प्रतिशत डीए बढ़ोत्तरी के बाद एंट्री लेवल सरकारी कर्मचारी के मूल वेतन में मासिक आधार पर 540 रुपये की बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है.

एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत
सरकार के इस फैसले से करीब एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को राहत मिल जाएगी. कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है. 9 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद डीए में बढ़ोत्तरी की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को इस संशोधन के लिए कुछ लंबा इंतजार करना पड़ा. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को घोषणा की कि दीपावली और त्योहारी सीजन से पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में की 4 फीसदी बढ़ोत्तरी की जाएगी. जिससे यह मूल वेतन का 50 फीसदी हो जाएगा. ये वृद्धि 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version