Noida: उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते सुबह और शाम को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। डीएम ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों को अब सुबह 9 बजे से खोलने के आदेश दिए गए हैं। डीएम ने सभी स्कूल संचालकों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश भी दिया है। मंगलवार यानि आज से नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्‍कूल अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे।

डीएम ने सभी स्कूलों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा नर्सरी से बारह वीं तक के बच्चों की टाइमिंग में बदलाव करने का आदेश सोमवार को जारी किया है। जिसके अनुसार 17 दिसम्बर से अगले आदेश तक बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी बोर्ड के स्कूल 9 बजे खुलेंगे।

अगले आदेश तक 9 बजे खुलेंगे स्कूल
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्ध नगर में बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे से करने के आदेश मिले हैं। यह आदेश सभी बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा। प्रशासन के अगले आदेश तक कक्षा नर्सरी से 12वीं तक का संचालन 9 बजे से किया जाना अनिवार्य होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version