Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 25 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया इनामी बदमाश गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था। ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश विजय यादव पुत्र सुरेश यादव को सुनपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। विजय यादव थाना इकोटेक-3 पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
बता दें कि विजय यादव मूलरूप से ग्राम अहमदाबाद कसौरा, जिला मुरादाबाद का रहने वाला है। लेकिन वर्तमान में जमुना हिण्डन एन्क्लेव, सिद्धार्थ विहार गाजियाबाद में रह रहा था। विजय पर तीन अलग मुकदमे दर्ज हैं।