Noida: नोएडावासियों की मांग पर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने लिया बड़ा फैसला लिया है। गुलदाऊदी शो का समापन रविवार को होना था। लेकिन लोगों की मांग पर सोमवार को भी गुलदाऊदी शो खुला रहेगा। आज भी लोग फूलों का आनंद उठा सकते हैं।

दूसरे दिन पहुंचे सैकड़ों लोग
सेक्टर 33 के शिवालिक पार्क हेलीपैड ग्राउंड में गुलदाउदी शो में दूसरे दिन रविवार को सांसद महेश शर्मा पहुंचे और घूमने आए लोगों से मुलाकात की। गुलदाउदी शो का के दूसरा दिन सैकड़ों लोग पहुंचे और विभिन्न वैरायटी के फूलों का आनंद लिया। गुलदाऊदी शो में पहुंचे लोगों ने फूलों के साथ जमकर सेल्फी ली।

40 तरह के गुलदाउदी के फूल लगाए गए
बता दें तमाम फूलों के साथ ही 40 तरह के गुलदाउदी के फूल लगाए गए हैं। कुछ ऐसे भी फूल आपके वहां देखने को मिलेंगे जो शायद आपने कभी ना देखे हों. इसके साथ ही तमाम तरह के मॉडल भी फूलों से तैयार किए गए हैं. चाहे वह लाल किला हो या फिर जानवरों का ढांचा हो, प्रवेश द्वार से लेकर पूरे ग्राउंड में हर तरफ फूल ही फूल दिख रहे हैं। पहले दिन शनिवार को काफी संख्या में लोग पहुंचे और फूलों के साथ सेल्फी लेते हुए देखे गए। प्राधिकरण द्वारा इस प्रदर्शनी में फूलों को बेचने के भी स्टॉल लगाए गए हैं।

फ्लावर शो ने नोएडा को दिया शानदार मंच
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के मुताबिक, प्राधिकरण द्वारा फरवरी माह में फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों प्रकार के फूल प्रदर्शित किए जाते हैं. इससे पूर्व एक अल्प समय का फ्लॉवर शो लगाया गया है, जो दो दिवसीय था. लोगों की मांग पर इसी तीन दिन दिवसीय कर दिया गया है।  इस फ्लावर शो के माध्यम से नोएडा वीडियो को एक शानदार और बेहतर मंच देने का काम किया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version