Greater noida: थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी के सामान और हथियार बरामद हुआ है। ये पूरा गिरोह पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, रविवार को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जाकिर उर्फ बौना पुत्र रफीक, दिलशाद उर्फ भूरा पुत्र चांद मोहम्मद, शादाब पुत्र आजाद मोनू उर्फ मोनी पुत्र शीशपाल और फुरकान उर्फ काला पुत्र सलीम को अग्रसेन इन्टर कालेज के अन्दर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया है। चोरों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 अवैध चाकू, 01 हाइड्रोलिक कटर व 12,000 रूपये बरामद हुए है।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि पांचों लोगोें ने मिलकर अगस्त के महीने में तुलसी विहार कालोनी स्थित टावर से दो आरआरयू उपकरण तथा 01 मोबाइल चोरी किया था। करीब 10-12 दिन पहले गुप्ता कालोनी जी.टी. रोड से एक गाडी से बैटरी चोरी, ग्राम गढी में लगे टावर से बैटरी चोरी, दो दिन पहले जारचा रोड से ट्रांसफार्मर से तांबे की कोल व तेल चोरी किया गया था। टावरों से चोरी किये गये सामान तथा बैटरियों को दिल्ली चांदनी चौक में राह चलते अनजान व्यक्तियों को बेच दिया था। ट्रांसफार्मर से चोरी किये गये तांबे को दादरी में राह चलते अनजान फेरी वाले व्यक्तियों को बेच दिया था। बरामद रुपये चोरी के माल को बेचे हुए है। थाना दादरी पर अगस्त माह मे टावर से आरआरयू तथा मोबाईल चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 358/24 धारा 303(2) बीएनएस व ग्राम गढी में लगे टावर से बैटरी चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 610/24 धारा 331(4),305 बीएनएस तथा गुप्ता कालोनी में गाडी से शीशा तोडकर बैटरी चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 615/24 धारा 324(2),305 बीएनएस तथा ट्रांसफार्मर से कोल तथा तेल चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 628/24 धारा 303(2) बीएनएस केस दर्ज है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version