Noida: नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIIMS) ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी के साथ मिलकर 19वें स्पाइन और इंटरवेंशनल पेन मैनेजमेंट वर्कशॉप का सफल आयोजन किया। इस वर्कशॉप का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त दर्द विशेषज्ञ डॉ. नीरज जैन (MD, FIMSA, FIPP, CIPP) और NIIMS के चेयरमैन डॉ. देवेश कुमार सिंह ने किया।
इस आयोजन में दक्षिण-पूर्व एशिया से आए 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और आधुनिक दर्द प्रबंधन तकनीकों की जानकारी और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। वर्कशॉप में डॉ. शांतनु मलिक (मुंबई), डॉ. सुनील शर्मा (यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी), और डॉ. देवेश कुमार सिंह (NIIMS) का भी सहयोग रहा।

कई गतिविधियां शामिल
कार्यक्रम में व्याख्यान सत्र, मैनक्विन आधारित प्रशिक्षण, कैडावर हैंड्स-ऑन मॉड्यूल, 80 से अधिक मिनिमली इनवेसिव एंडोस्कोपिक प्रक्रियाओं का लाइव प्रदर्शन हुआ. डॉ. देवेश कुमार सिंह ने कहा, “हम यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभारी हैं। डॉक्टरों ने अपने अनुभवों को साझा करके प्रतिभागियों की मदद की। NIIMS भविष्य में भी यशोदा अस्पताल के साथ मिलकर इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने की आशा करता है।” डॉ. नीरज जैन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “ज्ञान और कौशल को साझा करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह वर्कशॉप एक बड़ी सफलता है और चिकित्सा शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग की भावना को दर्शाती है। हम भविष्य में और सत्र आयोजित करने के लिए तत्पर हैं।” यह साझेदारी NIIMS और यशोदा अस्पताल के बीच स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की उनकी साझा दृष्टि को दर्शाती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version