दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। अब सीएम केजरीवाल को लेकर सीबीआई वाले मामले में तीन सदस्यों की बेंच सुनवाई करेगी। बेंच की सुनवाई तक केजरीवाल जेल में ही रहेंगे।

आबकारी नीति मामले में मिली है जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच को भेज दिया है। सीबीआई वाले में मामले में अब 17 जुलाई को सुनवाई होगी। तब तक अरविंद केजरीवाल जेल में ही रहेंगे।

आप कार्यकर्ता में खुशी का माहौल
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि झूठे केस लगाकर सच को कब तक कैद में रखोगे मोदी जी, पूरा देश आपकी तानाशाही को देख रहा है। ईडी कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं कि केजरीवाल को झूठा फंसाया गया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य की जीत है। “तानाशाही मुर्दाबाद”. वहीं आप कार्यकर्ता जमानत मिलने पर जश्न मना रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version