यूपी के संभल में हिंसा होने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले संभल हिंसा को लेकर एफआईआर दर्ज हुई। फिर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ। अब अब बिजली विभाग ने सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सपा सांसद के पुराने मीटर की एमआरआई रिपोर्ट में मीटर बायपास करके बिजली चोरी की गई। जिसे लेकर गुरुवार को बिजली विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ दोबारा सपा सांसद के घर पर पहुंची और दोनों स्मार्ट मीटर की रीडिंग लेने के बाद उनके घर में लगे बिजली उपकरणों को चेक किया।
चेकिंग में पाया गया कि सपा सांसद के घर पर दो-दो किलोवाट के दो बिजली कनेक्शन हैं। जबकि घर पर 16 किलोवाट से अधिक बिजली खपत हो रही है। इस पर सपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अब उन पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
गौरतलब है कि सपा सांसद के खिलाफ 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में उकसाने के आरोप में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से लगातार पुलिस और प्रशासन हिंसा इलाके में सर्च अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पूरे मोहल्ले में बिजली चोरी करती पाई गई। एक मस्जिद से कई घरों को बिजली सप्लाई हो रही थी। बिजली विभाग के अनुसार संभल में हर महीने से 7 करोड़ की बिजली चोरी हो रही थी।