Noida: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर व यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजवीर के खिलाफ कोतवाली फेज थ्री में मारपीट का मुकदमा दर्ज था और पुलिस की टीम तलाश कई शहरों में कर रही थी। दरअसल, राजवीर सिसोदिया बुधवार को अपनी कार से नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ जा रहा था। तभी पर्थला फ्लाई ओवर के पास उसकी कार से दूसरी कार की हल्की टक्कर हो गई थी। दूसरी में ग्रेटर नोएडा के डेल्टा निवासी सतेंद्र थे। हल्की टक्कर होने के बाद राजवीर ने ओवरटेक कर कार रूकवा दी और सतेंद्र के साथ मारपीट की।

मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
मारपीट का 35 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ था। एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए यूट्यूबर राजवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में यूट्यूबर राजवीर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कि टक्कर मारने वाले को सॉरी बोलना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से उसे गुस्सा आ गया और मारपीट की।

राजीव के चैनल के 30 लाख सब्क्राइबर
बता दें कि राजवीर सिसोदिया सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के रूप में जाने जाते हैं और फिटनेस ट्रेनर के रूप में सोशल मीडिया पर चर्चित हैं। आरोपी का राजवीर फिटनेस सिरीज के नाम से चैनल हैं। चैनल के 30 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version