Greater Noida: थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र में पुलिस व स्वाट टीम और बदमाश में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दो बदमाश चकमा देकर हुए फरार


जानकारी के मुताबिक, सोमवार को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस और स्वाट टीम चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस की सिंहराज भाटी गैंग के सक्रिय सदस्यों से मुठभेड़ हो गई. सिंहराज भाटी गैंग के सदस्य अनिल को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो बदमाश पुलिस पर फायर करते हुये फरार हो गये. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और कार बरामद हुआ है.

गिरफ्तार बदमाश इमलियका में की थी फायरिंग


बता दें कि गिरफ्तार बदमाश अनिल सिंहराज भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है. जो इस गैंग के लिए अवैध वसूली व लोगो में भय व्याप्त करने का काम करता है. बदमाश अनिल 17 जुलाई को ग्राम इमलियाका में सुनील नागर के घर पर अपने साथियों से मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें दो व्यक्ति बाल-बाल बच गये थे. 18 अगस्त को भी ग्राम सिरसा में फायरिंग व मारपीट की गयी थी. जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था, इसके सम्बन्ध में थाना कासना पर मुकदमा दर्ज है.

25 हजार का इनाम पुलिस ने किया था घोषित


इस संबंध में थाना ईकोटेक प्रथम पर मुकदमा दर्ज किया गया था. गिरफ्तार बदमाश अनिल आरोपी द्वारा दो दिन पूर्व दिल्ली में भी स्क्रेप के काम में वर्चस्व को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर औखला थाना क्षेत्र दिल्ली में भी फायरिंग की थी. अभियुक्त के विरूद्ध हत्या व हत्या का प्रयास जैसे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश अनिल पर पहले से ही 25000 रुपये का इनाम घोषित है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version