उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई के दौरान नामी कट्टों में पैकेजिंग का भंडाफोड़ का खुलासा हुआ है। जिसके बाद सिकंदराबाद कोतवाली में कंपनी पर कॉपीराइट अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस मामले की जांच-पड़ताल चल रही है।

जाली कंपनी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई

मौजूदा समय में जाली कंपनी  के माल की सप्लाई के कई मामले सामने आते रहते हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक नामचीन कंपनी के प्रिंटिड कट्टों में चना-दाल पैक करने का खुलासा किया गया है। पड़ताल के दौरान पाया गया कि चना और दाल की पैकेजिंग जाली फैक्टरी में नामचीन कंपनी के कट्टों में की जा रही थी।

सिकंदराबाद में गुर्जर चौक के पास स्थित फैक्ट्री में चना-दाल आदि की पैकिंग की जा रही थी। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने तुंरत कार्रवाई की और पैकेजिंग का भंडाफोड़ किया। राजधानी के अधिकृत प्रतिनिधि ने फर्म व फैक्ट्री संचालक पर एफआईआर दर्ज कराई गई। सिकंदराबाद कोतवाली में कॉपीराइट अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version