उत्तर प्रदेश के नोएडा वासियों के लिए राहतभरी खबर आई है। शुक्रवार (17 मई) से नोएडा का एलिवेटेड रोड आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक नोएडा एलिवेटेड रोड खुला रहेगा, जिससे आना-जाना आसान होगा। नोएडा एलिवेटेड रोड पर लगातार चल रहे काम की वजह से लंबा जाम लगा रहता था, जिससे अब यहां से गुजरने वाले मुसाफिरों को राहत मिलेगी।

एलिवेटेड रोड पर चल रहा था रिसर्फेसिंग का काम

आपको बता दें, जानकारी के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर नोएडा अथॉरिटी ने 7 अप्रैल से रिसर्फेसिंग का काम शुरू किया था। अथॉरिटी को 90 दिन का समय ट्रैफिक पुलिस ने दिया था। इस प्रोजेक्ट को अथॉरिटी के सिविल विभाग की टीम ने काफी गंभीरता से लिया और सिर्फ 40 दिन में एलिवेटेड रोड की पुरानी सड़क उखाड़ कर नई परत बिछा दी।

जारी रहेगा दूसरी परत का काम

इस रोड के लिए डीजीएम से लेकर जूनियर इंजीनियर ने हर दिन साइट पर निरीक्षण किया था। डीसीपी ट्रैफिक नोएडा अनिल यादव ने बताया कि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नोएडा अथॉरिटी दूसरी परत बिछाने का काम करवाती रहेगी। लेकिन सुबह 6 बजे से रात को 11 बजे तक नोएडा एलिवेटेड रोड को वाहनों का आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version