केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के लिए एक खास I4C विंग तैयार की है। जो कि लोकसभा चुनाव के दौरान साइबर एक्सपर्ट टीम डीप फेक, भ्रामक पोस्ट और फेक वायरल मैसेज को सोशल मीडिया से हटाएगी। इसको लेकर होम मिनिस्ट्री ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद बनी विंग
दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले फेक कंटेंट को लेकर निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए थे। आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने I4C विंग यानी इंडियन साइबर क्राइम कंट्रोल एंड कार्डिनेश विंग ने डीप फेक, भ्रामक पोस्ट और फेक वायरल मैसेज को सोशल मीडिया से हटाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की खास टीम बनाई है। जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम या दूसरे किसी सोशल मीडिया साइट पर अगर कोई खतरनाक कंटेंट डालेगा,तो उस कंटेंट को हटाने के लिए MHA का I4C विंग सोशल मीडिया प्रोवाइडर को तुरंत बोलेगा।

साइबर फ्रॉड रोकने में भी मिलेगी मदद

गृह मंत्रालय ने साइबर विंग को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की तर्ज पर दी है.बड़ी ताकत दी है।MHA ने हाल ही में इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर ये अहम जानकारी दी है। आम चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने साइबर विंग I4C को विशेष शक्तियां दी हैं। गृह मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 79 की उपधारा (3) के खंड (बी) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए एक अधिसूचना की घोषणा की है. इसके जरिए साइबर फ्रॉड रोकने में भी मदद मिल सकेगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version