ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इन्क्यूबेशन में दो दिनों के राष्ट्रीय स्टार्टअप शिखर सम्मेलन-2024 का भव्य उद्घाटन किया गया। सम्मलेन में मुख्य अथिति डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के निदेशक एवं डिजिटल इंडिया भाषिणी के सीईओ अमिताभ नाग ने भाग लिया। इस दौरान जीएलबीसीआरआई के एडवाइज़र डॉ. एसपी मिश्रा ने स्वागत अभिभाषण दिया। वहीं सम्मेलन अगले दो दिनों तक उद्यमिता, नवाचार, भविष्य की संभावनाओं के साथ व्यापक विचारों को एकत्रित करेगा।

सम्मेलन में 300 से अधिक स्टार्टअप शामिल हो रहे
इस सम्मेलन में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की 4 टीमों सहित देश भर के 300 से अधिक स्टार्टअप शामिल हो रहे है। साथ ही उन स्टॉप, ज़ोहो, अभिब्यूज, फ्लूड वेंचर, ओनेहाश और पेडल स्टार्ट जैसी कई बड़ी कंपनी भी भाग ले रही है। मुख्य अतिथि अमिताभ नाग ने बताया ‘कि प्लेसमेंट्स में 60 फ़ीसदी से अधिक कमी आ चुकी है इस कारण स्टार्टअप की ओर ध्यान केंद्रित करना जरुरी हैं। हमारे देश के इंस्टिट्यूटस के स्टार्टअप इंडिया से बाहर भी मौजूद है और काफ़ी अच्छे पैमाना पर चल रहे है। हम इंडिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म शुरू करने जा रहे है ।’

जीएल बजाज ग्रुप का उद्देश्य स्टार्टअपों के लिए जरूरी साधन मुहैया कराना
जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स ग्रुप के सीईओ श्री कार्तिकेय अग्रवाल ने कहा कि जीएल बजाज ग्रुप का उद्देश्य स्टार्टअपों के लिए सभी आवश्यक साधनों को उपलब्ध कराना, शिक्षाविदों के आपसी तालमेल से स्टार्टअपों के लिए मेंटरिंग, प्रशिक्षण, और संबंधों के विकास करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम तैयार करना, नेटवर्किंग उद्यमिता समुदाय के सदस्यों के बीच संबंध बनाने के लिए सामाजिक और व्यावसायिक नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करना है। वहीं वित्तीय समर्थन के लिए स्टार्टअपों निवेशकों और वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर संभावित समर्थन को लाना हैं।

स्टार्टअप शुरू करने के लिए जरूरी जानकारी मिलेगी
जीएलबीसीआरआई के प्रबंधक डॉ. पी.एस. पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि इन दो दिनों में देश विदेश से आये स्टार्टअप्स को अनुसंधान प्रोजेक्ट्स का प्रस्तुतिकरण, प्रोजेक्ट्स के लिए नेटवर्किंग के माध्यम से सहयोग और सम्मेलन के प्रमुख स्पीकर्स के साथ बातचीत करने के अवसर प्राप्त होंगे। जिनसे उन्हें अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए जरूरी जानकारी मिलेगी।

कार्यक्रम में मौजूद रहे फैकल्टी और छात्र
इस दौरान मिनिस्टर ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आई.टी. से अजय सिंह राजावत, सुभाष चंद्र, असिस्टेंट डाईरेक्टर , डी.सी. एमएसएमई, डॉक्टर संजय कुमार, राकेश बंसल और IIA से सदस्य मौजूद रहे । गेस्ट स्पीकर्स के रूप में कुप्पुलक्ष्मी कृष्णमूर्ति, पायल दयाल। वहीं संस्थान की ओर से डॉ. नरेश कुमार, डॉ. शशांक अवस्थी , डॉ. मयंक सिंह , डॉ. महावीर सिंह नरुका , डॉ. मोहित बंसल , डॉ. विकास त्रिपाठी, डॉ. सत्येंद्र शर्मा , डॉ. पीसी वशिष्ठ, आरती खंडेलवाल एवं समस्त डींस , हेड्स , फैकल्टी एवं ६०० स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version