ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का स्वास्थ्य विभाग लिटर पिकिंग मशीन खरीदने की योजना पर काम कर रहा है। प्राधिकरण इस मशीन का ट्रायल ले रहा है। शुक्रवार को इसका पहला ट्रायल हुआ है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एक माह तक ट्रायल चलेगा। अगर ट्रायल सफल रहा तो इस मशीन को खरीदने पर प्राधिकरण निर्णय लेगा। प्राधिकरण बाजारों से दिन भर कूड़ा उठाने के लिए इसका इस्तेमाल करेगा।

बाजारों में सफाई व्यवस्था हमेशा दुरुस्त रखने की है योजना
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की मंशा है कि ग्रेटर नोएडा के बाजारों में सफाई व्यवस्था हमेशा दुरुस्त रहे। इससे खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों को अच्छा लगेगा। अभी मैनुअल सफाई होती है। सफाईकर्मी सुबह सफाई करके कूड़ा उठाकर चले जाते हैं। दुकानें उसके बाद खुलती हैं। दुकानदार अपनी दुकानों के आगे पॉलिथीन व अन्य वेस्ट मैटेरियल का फिर से ढेर लगा देते हैं। सफाईकर्मी अगले दिन फिर कूड़ा उठाकर ले जाते हैं। इस परेशानी को खत्म करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का स्वास्थ्य विभाग लिटर पिकिंग मशीन खरीदने की तैयारी कर रहा है। इस मशीन से दिन भर बाजार से कूड़ा उठाने में मदद मिलेगी। जब मशीन का टैंक भर जाएगा तो कूड़े को बड़े डस्टबिन या फिर पास के कूड़ाघर में फेंक दिया जाएगा। वहां से कूड़ा प्रोसेसिंग के लिए वेस्ट प्लांट चला जाएगा।

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ट्रायल पर होगा इस्तेमाल
शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, मैनेजर दिव्या चौधरी व संध्या सिंह और स्वास्थ्य विभाग की अन्य टीम के समक्ष इस मशीन का ट्रायल शुरू हुआ। प्राधिकरण पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मार्केट में ट्रायल पर इसका इस्तेमाल करेगा। ताकि उसकी खूबियों और खामियों के बारे में ठीक से जानकारी हो सके। उसके बाद ही इस मशीन को खरीदने पर निर्णय लिया जाएगा। यह बैटरी संचालित मशीन है। एक बार बैटरी चार्ज होने पर यह लगभग 10 घंटे चलेगी।

शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की लोगों से की अपील
इस बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के बाजारों को चमकाने के लिए प्राधिकरण हर संभव प्रयास कर रहा है। लिटर पिकिंग मशीन का ट्रायल चल रहा है। सब कुछ ठीक रहने पर प्राधिकरण इसे खरीदने पर निर्णय लेगा। उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से भी शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version