नोएडा में बिल्डर्स के खिलाफ कई सोसाइटी के निवासियों द्वारा प्रदर्शन की खबरें लगातार आ रही है। जिसमें निवासी मूलभूल जरुरतों से लेकर रजिस्ट्री तक, कई मामलों में परेशानी झेल रहे हैं। जिसकी नाराजगी को लेकर प्रदर्शन की खबरें सामने आती है। इस रविवार को नोएडा सेक्टर 78 की महागुन सोसायटी के निवासियों ने सालों से अनसुनी की जा रही अपनी मांगों को लेकर ‘हल्ला बोल’ प्रदर्शन किया।   

‘मिजेरिया का बेड़ा गर्क, महागुन को नहीं फर्क’

नोएडा सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 78 की महागुन मेजेरिया सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी लॉन्च के समय इसे ग्रेटेस्ट सोसाएटी ऑफ नोएडा कहा गया था, लेकिन अब 12 साल बाद भी कई परियोजनाएं अधूरी है। बिल्डर द्वारा जो भी वादे किए गए थे, वो पूरे नहीं हुए हैं। बुनियादी ढांचा, लग्जरी सोसाइटी से लेकर बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। निवासियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वो हल्ला बोल प्रदर्शन जारी रखेंगे।

करोड़ों के फ्लैट खरीदने के बाद भी मिल रही बिजली, पानी, लिफ्ट तक की समस्या

महागुन सोसाएटी ने निवासियों ने बताया कि वो करोड़ों का फ्लैट खरीदने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए धरने पर बैठे हैं। फ्लैट में पानी और बिजली तक सही से नहीं मिल रही है। यहां तक की लिफ्ट भी आए दिन खराब रहती है। 300 से ज्यादा फ्लैटों की अभी तक रजिस्ट्री भी नहीं हुई है। निवासियों ने कहा कि वो पैसा देने के बाद भी परेशान हैं।

इन मांगों के लिए किया जा रहा है प्रदर्शन

महागुन सोसाएटी के निवासियों ने बताया कि वो मूलभूत सुविधाएं चाहते हैं। बिल्डर फ्लैट्स की रजिस्ट्री कराए। सोसाएटी में काफी दरारे हैं, उन्हें ठीक कराके बाहर से पेंट कराए। सोसाएटी के दोनों बेसमेंट में काफी दिक्कतें हैं, पार्किंग के समय कई लोगों को कुत्ते काट चुके हैं, घटनाएं हो चुकी हैं, उस पर भी ध्यान दिया जाए। इसी के साथ ही मेंटीनेंस, सफाई और गार्डन का ध्यान दें। सोसाएटी में काम करने वालों ने निवासियों के सामने सैलेरी न मिलने की समस्या रखी हैं, उसका भी बिल्डर ध्यान दे, ताकि सोसाएटी के लोगों को दिक्कत न हो।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version