ग्रेटर नोएडा: शहर के एक हाउसिंग सोसायटी ने रहवासियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। अगर आप इस सोसायटी के पार्क में घूमना चाहते हैं तो आपको जानना बहुत जरुरी है कि किस तरह का पहनावा आप नहीं कर सकते। दरअसल, ये ड्रेस कोड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-4 सहकारी आवास समिति ने लागू किया है। जिसे हिमसागर अपार्टमेंट के नाम से भी जाना जाता है

इस तरह के पहनावे से महसूस करते हैं असहज

सोसायटी के RWA की तरफ़ से एक नोटिस जारी किया गया। जिसमें लिखा गया है कि अगर आप पार्क में घूमना चाहते हैं तो इस तरह के पहनावे से बचें। इसके पीछे सोसायटी के रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ने तर्क दिया कि कई बार हमारे पहनावे से दूसरे लोग असहज महसूस करते हैं।

इस तरह के पहनावे से बचें

सोसायटी के RWA ने पार्क में घूमते वक्त लूंगी, नाइटी जैसे पहनावे पर आपत्ति जताई और नोटिस के माध्यम से रहवासियों से अनुरोध किया गया कि ऐसे पहनावे से बचें। ताकि दूसरे लोगों को इससे परेशानी ना हो।

नोटिस का विरोध

वहीं परिसर में नोटिस चस्पा होने के बाद सोसायटी निवासियों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है। सोसाइटी के वाट्सएप ग्रुप्स में भी लोग दो खेमों में बंट गए हैं। दूसरी ओर ये नोटिस सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी गई है। जिस पर लोग तरह-तरह से अपना पक्ष रख रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सोसाइटी ने सही फ़ैसला लिया है। घर के भीतर पहने जाने वाले कपड़ों को सार्वजनिक जगहों पर पहनकर नहीं आना चाहिए। दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि ये व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। उसकी अपनी आज़ादी है। इस पर पाबंदी लगाने का अधिकार हाउसिंग सोसाइटी को नहीं है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version