आगरा में  यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की देर रात एक बजे भीषण हादसा गया। कैंटर और ट्रक की टक्कर हो गई। कैंटर में फंसे चालक की मदद के लिए कार सवार रुके। ड्राइवर को उतार कर रोड के किनारे ले जा रहे थे, तभी दूसरी कार ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में कैंटर चालक समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। पुलिस और यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

माइलस्टोन 161 पर हुआ दर्दनाक हादसा
हादसा आगरा जिले के खंदौली इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 161 के पास हुआ। खंदौली थाना प्रभारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि पहले कैंटर और ट्रक की टक्कर हुई। जिससे कैंटर का चालक केबिन में फंस गया। हादसा देखकर मदद के लिए एक कार रुकी, जिसमें सवार 3 लोग उतरकर कैंटर चालक का हाल जानने लगे। कार सवारों ने कैंटर में फंसे चालक को बाहर निकाला और रोड के किनारे की तरफ जा रहे थे। इस दौरान नोएडा की तरफ जा रही कार ने कैंटर चालक समेत तीनों मददगारों को रौंद दिया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार बेकाबू होकर पलट गई, जिससे चालक भी घायल हो गया।

दो मृतकों की नहीं हो पाई पहचान
खंदौली थाना प्रभारी ने बताया कि बेकाबू कार का चालक न्यू आगरा का है. उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। कार चालक अनिल कुमार लोनी का रहने वाला था. वह गोरखपुर से लौटकर लोनी जा रहा था।हादसे में मारे गए कार में सवार 2 अन्य युवकों की पहचान की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version