नोएडा की थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

चेकिंग के दौरान हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़
बताया जा रहा है कि थाना दादरी पुलिस द्वारा मंगलवार को चिटहैरा नहर पैरिफेरल ओवर ब्रिज के नीचे की जा रही चेकिंग के दौरान अल्टो कार में सवार आते हुये व्यक्तियों को रूकने का ईशारा किया गया। जिस पर कार सवार अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। शक होने पर पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया और अभियुक्तों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान आमिर पुत्र खुर्शीद नि0 चन्देरू थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर उम्र 24 वर्ष और अशरफ उर्फ असलम पुत्र रहीश नि0 गौरखी थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है।

बदमाशों के कब्जे से बरामद हुआ ये सामान
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा .315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 2 खोखा कारतूस .315 बोर नाजायज, ट्रांसफार्मर चोरी करने के उपकरण (बोल्ट कटर, चाबी, पाना आदि ) व 1 अल्टो कार नं0 डीएल 9 सीडब्ल्यू 7404 बरामद किये गये हैं। अभियुक्तों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों द्वारा थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत व आसपास के क्षेत्रो से ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर तेल व ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी करने की घटनाओ को अन्जाम दिया जाता है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version