ग्रेटर नोएडा के ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट में स्पोर्ट्स मीट के पहले सीजन का आयोजन किया गया। ये आयोजन शिक्षाविद स्व. श्रीमती कमल रानी टंडन जी की स्मृति में बड़ी धूमधाम से किया गया। समारोह संस्था के मुख्य प्रांगण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रेया टंडन और लक्ष्य टंडन मौजूद रहे। जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को अनुशासन, परिश्रम और खेल भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।

संस्था के डायरेक्टर ने छात्रों को किया प्रोत्साहित
संस्था के डायरेक्टर प्रोफेसर डा. अभिन्न बक्शी भटनागर ने स्वागत भाषण में खेलकूद को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बताया और छात्रों को इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
समारोह की शुरुआत किसान आदर्श इंटर कॉलेज और श्रीराम इंटर कॉलेज के बीच खो खो मैच से हुई, जिसमें श्रीराम इंटर कॉलेज की छात्राओं विजय प्राप्त की। इसके पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलों में छात्रों ने अपना कौशल और प्रतिभा प्रदर्शित की।

छात्रों में नेतृत्व और टीमवर्क जैसे गुणों का होता है विकास
यह आयोजन न केवल छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि उनमें नेतृत्व और टीमवर्क जैसे गुणों का भी विकास करता है। ट्रिनिटी का यह प्रयास खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे फैकल्टी मेंबर
स्पोर्ट्स मीट के इस अवसर पर संस्था के मार्केटिंग एंड एडमिशन हेड गुंजन भाटी, इवेंट कॉर्डिनेटर तुषार गुप्ता, रजिस्ट्रार पवन जी, अर्चना पाल, सपना भाटी, टीना वर्मा एवं अन्य फैकल्टी और स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version