आगरा में खंडोली क्षेत्र के आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां पर 8 बच्चे और एक महिला तालाब में गिर गए। जिसमें 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।

आगरा में 4 बच्चों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक तालाब में एक साथ आठ बच्चे और एक महिला गिर गए। बताया जा रहा है कि हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा थाना खंडोली क्षेत्र के आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे के पास हुआ। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि सभी को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। खेलते- खेलते वे तालाब में डूब गए। अधिकारियों ने बताया कि तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं, एक बच्चे ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।

खेलते हुए गिरे थे तालाब में

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया तालाब में डूबी महिला को कांस्टेबल की मदद से बाहर निकाला गया। हादसा होने से पहले आसपास के इलाकों में झुग्गियों में रहने वाले करीब 10 बच्चे तालाब के पास खेलने के लिए पहुंचे थे। बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए यहां पर तालाब बनाया गया था। सभी को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया है।

होमगार्ड ने बचाई मौके पर 3 बच्चों की जान

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Video-2024-07-07-at-1.35.44-PM.mp4

घटनास्थल से कुछ दूरी पर तैनात मुकेश कुमार ने तीन बच्चों की जान बचाई। जानकारी के मुताबिक, मुकेश कुमार को चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वो घटनास्थल की तरफ गए, वहां डूबते बच्चों को देख तालाब में कूद गए। मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें लगा अगर वो एक-दो को भी बचा पाए, तो अच्छा होगा। लेकिन उन्होंने बताया कि मौके पर उन्होंने 3 बच्चों की जान बचाई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version