साल 2024 में 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी पड़ रही है. इस दिन का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. इस दिन से जहां देवताओं को जगाया और तपाया जाता है. तो वहीं दूसरी ओर सहालग मतलब मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं. वहीं इसके चलते नोएडा में दिवाली के बीत जाने के बाद भी बाजारों में रौनक बरकरार है. मैरिज होम, ब्यूटी पार्लर सहित हलवाई और बैंड-बाजेवालों की बुकिंग अभी से फुल हो गई है. इतना ही नहीं शादियों के मौसम में एक लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

नवंबर से अप्रैल तक शादियों के सीजन में होगा अच्छा कारोबार
उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के वरिष्ठ मंत्री घनश्याम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शुभ मुहूर्त के शादी-समारोह के काफी ऑर्डर भी अभी से मिल गए हैं. ऐसे में श्रमिकों को भी आसानी से रोजगार मिल सकेगा. अब नवंबर से अप्रैल तक शादियों के सीजन में अच्छा-खासा कारोबार होने की उम्मीद है. वहीं मैरिज होम संचालक आनंद कुमार की मानें तो शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही मैरिज होम के शुभ लग्नों के दिन की बुकिंग हो चुकी हैं. शुभ लग्नों की तिथियों के अलावा लोग मैरिज पार्टी कर रहे हैं. इस बार शादियों के समारोह की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार काफी अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है.

कारीगर कर रहे ज्यादा वेतन की डिमांड
पिछले 30 सालों से हलवाई का काम कर रहे गजेंद्र सिंह ने बताया कि नवंबर में देवउठनी एकादशी से शादियों का सीजन शुरू होने पर सभी कारीगरों को उनके गांवों से बुला लिया गया है. जिसके चलते काफी समय से बेरोजगार चल रहे लोगों को आसानी से रोजगार भी मिल रहे हैं. मगर अब कारीगर भी अधिक वेतन की डिमांड कर रहे हैं.

ज्वैलरी और कपड़ा कारोबार में 30 से 40 फीसदी उछाल
सेक्टर-18 के ज्वैलरी कारोबार एसके सिंह ने बताया कि कुछ हफ्तों से ज्वैलरी के कारोबार में उछाल आया है. दुकान व शोरूम में सबसे ज्यादा खरीदारी करने आने वाले ऐसे लोग हैं जिनके घरों में शादी है. लोगों द्वारा काफी ज्यादा आभूषण तैयार करवाने की वजह से ज्वैलरी के कारोबार में 30 से 40 प्रतिशत तक का उछाल आ गया है. वहीं सेक्टर-27 अट्टा मार्केट के कपड़ा शोरूम के मालिक आरिफ खान ने बताया कि नवरात्र शुरू होते ही कपड़ों की मांग में 30 से 40 प्रतिशत तक उछाल आया है. वहीं शादियों का सीजन शुरू होते ही विभिन्न तरह की कपड़ों की मांग और बढ़ गई है.

मांगलिक कार्यों की प्रमुख तिथियां
शादी-विवाह का कार्य ग्रह-नक्षत्र की स्थिति के आधार पर निर्धारित किया जाता है. ज्योतिषचार्य पंडित प्रकाश जोशी ने बताया कि देवउठनी एकादशी से ही शादियों का मुहूर्त शुरू हो जाता है. नवंबर में पहला शुभ मुहूर्त 12 नवंबर है. फिर नवंबर माह में 12, 13, 16, 17,18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर है. दिसंबर में 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13 व 14 दिसंबर है. इसी तरह तिथि पर जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल में भी शादियों के शुभ मुहूर्त हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version