NCRTC ने भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. जिसके तहत शनिवार से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन के बीच ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद अब नमो भारत ट्रेन दिल्ली में भी दौड़ती नजर आएगी. दिल्ली सेक्शन भी इस कॉरिडोर में जुड़ने वाला है. इस दौरान NCRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस ट्रायल में सिविल स्ट्रक्चर की पूरी तरह से जांच के लिए नमो भारत ट्रेन को मैन्युअल तरीके से चलाया गया है. जैसे-जैसे ये ट्रायल आगे बढ़ा एनसीआरटीसी ट्रैक और कई सबसिस्टम के साथ ट्रेन के इंटीग्रेशन और इसके कॉर्डिनिशेन का आकलन करने के लिए व्यापक मूल्यांकन किया गया. इसके साथ ही अगले कुछ महीनों में ट्रेन की हाई-स्पीड टेस्ट सहित और भी ट्रायल रन की योजना बनाई गई है.

40 मिनट से भी कम समय लगेगा मेरठ से दिल्ली पहुंचने में
देखा जाए तो साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है. इस सेक्शन में आनंद विहार और न्यू अशोक नगर और दो आरआरटीएस स्टेशन पड़ते हैं. इस सेक्शन पर यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन सेवा न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक उपलब्ध रहेगी. इसके बाद यात्री लगभग 40 मिनट से भी कम के समय में न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ और मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर दिल्ली तक पहुंच पाएंगे. आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन, कॉरिडोर पर सबसे ज्यादा भीड़ वाले यात्री पारगमन केंद्रों में से एक होगा. इस स्टेशन से दो मेट्रो लाइनों (ब्लू और पिंक), आनंद विहार रेलवे स्टेशन और दो आईएसबीटी- एक दिल्ली की तरफ और दूसरा उत्तर प्रदेश के कौशांबी जुड़ रहे हैं. इसी वजह से यहां रोज आने वाले यात्रियों की बड़ी भीड़ की आवाजाही रहती है. NCRTC यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्टेशनों को मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन के मॉडल के रूप जाना जाएगा.

फुटओवर ब्रिज भी किए जा रहे तैयार
न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन की दूरी को जोड़ने के लिए एक फुटओवर ब्रिज भी तैयार किया जाएगा. वहीं इसके अलावा न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन पर पहुंचने को यात्रियों के लिए आसान बनाने को दो और एफओबी एक चिल्ला गांव और मयूर विहार एक्सटेंशन की ओर से और दूसरा प्राचीन शिव मंदिर के पास बनाए जा रहे हैं. ये एफओबी न्यू अशोक नगर में रहने वालों को स्टेशन तक आने-जाने के लिए आसानी पहुंचाएंगे.

2025 तक 82 किलोमीटर का हो जाएगा कॉरिडोर
फिलहाल नमो भारत ट्रेन की सेवाएं साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर के हिस्से में चलाई जाने का प्लान है. साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेनें चलने से इसकी दूरी बढ़कर 54 किलोमीटर हो जाएगी. इसमें 11 आरआरटीएस स्टेशन होंगे. दिल्ली सेक्शन में न्यू अशोक नगर, आनंद विहार और सराय काले खां, 3 RRTS स्टेशन हैं. माना जा रहा है कि 2025 तक ये कॉरिडोर 82 किलोमीटर का हो जाएगा. इससे दिल्ली से मेरठ की रास्ता 1 घंटे से भी कम समय में की जा सकेगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version