Noida: मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर बदमाश से नोएडा पुलिस मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली शातिर बदमाश के पैर में लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी के तीन मोबाइल फोन बाइक बरामद हुई है। शातिर बदमाश blinkit में डिलीवरी बॉय का कार्य भी करता है। इसी दौरान मौका पाकर मोबाइल फोन चोरी कर लेता है।
पुलिस ने रोका तो बाइक लेकर भागा
नोएडा पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, शनिवार की अलसुबह थाना फेस 2 पुलिस द्वारा याकूबपुर रेड लाइट पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नम्बर की बाइक पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो वह तेज गति से भागने लगा। शक होने पर पुलिस द्वारा बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया गया। बाइक सवार याकूबपुर रेड लाइट चौराहे से व्हाइट टाइगर चौराहे से होता हुआ सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन की तरफ वाले रोड की तरफ भागने लगा। आगे चलकर गन्दे नाले की सर्विस रोड पर दोनो तरफ से अपने आप को घिरता देख बाइक छोड़कर भागने लगा।
पुलिस ने घेरा तो शुरू कर दी फायरिंग
इसी बीच बाइक सवार द्वारा अपने हाथ में लिये गये तमंचे से पुलिस पर फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायर किया गया जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। बदमाश की पहचान सुमित गुप्ता (23) के रूप में हुई है। सुमित मूल रूप से बदांयू का रहने वाला है और वर्तमान में ग्राम भंगेल में रहता है। बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा .32 बोर, 1 खोखा कारतूस .32 बोर, 1 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 काले रंग की स्पलैण्डर प्लस व चोरी के 3 स्मार्ट फोन बरामद हुये है। बदमाश द्वारा NCR क्षेत्र में मोटर साइकिल से लोगो के मोबाइल फोन मौका पाकर चोरी करता था।