Noida: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद विरोध प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जगह-जगह अमित शाह के साथ भाजपा का विरोध कर रही है। इसी कड़ी में नोएडा में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस के दौरान कार्यकर्ताओं ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। इसके साथ ही गृह मंत्री पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और आक्रोश जाहिर किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर सेक्टर 20 थाना क्षेत्र की पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला।

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि गृहमंत्री अमित शाह देश से माफी मांगें या अपने पद से इस्तीफा दें। अमित शाह के बयान से अंबेडकर की गरिमा को ठेस पहुंची है, जो बर्दाश्त से बाहर है।

माफी नहीं मांगी तो आंदोलन करेंगे तेज
सपा जिलाध्यक्ष आश्रय गुप्ता नोएडा और सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा, “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर देश के संविधान निर्माता और दलितों के अधिकारों के रक्षक हैं। गृहमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी से देशभर में नाराजगी है। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो यह आंदोलन और तेज होगा।”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version