नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को धर दबोचा है। पकड़ा गया बदमाश गैंगस्टर एक्ट का फरार अभियुक्त बताया जा रहा है।

गैंगस्टर एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार
दरअसल गुरुवार को थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25,000/-रुपए के इनामी वांछित अभियुक्त निखिल चाहल पुत्र विजयपाल को उसके निवास स्थान ग्राम जोगीपुरा थाना बंछराऊ जिला अमरोहा से गिरफ्तार किया है।

आरोपी ऐसे करता था बेरोजगारों से धोखाधड़ी
जानकारी के अनुसार अभियुक्त द्वारा सह अभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी काल सेन्टर संचालित किया जाता था। इसके द्वारा Shine.com से नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का डाटा लेकर उनको कॉल करके नौकरी एवं लाइफटाइम मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी की जाती थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version