दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवालों को बड़ा तोहफा दे दिया है. दरअसल पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद अशोक विहार में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई मुद्दों को लेकर दिल्ली सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
आप सरकार की दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली ‘आयुष्मान भारत’ योजना का लाभ देना चाहते हैं लेकिन आप की सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है. पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आप वाले दिल्ली में लागू नहीं होने दे रहे हैं. जिसका सीधा नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है.
आप सरकार ने बुजुर्गों को इस योजना से किया वंचित
पीएम मोदी ने बोला कि 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को भी बीजेपी सरकार आयुष्मान भारत योजना के दायरे में ले आई है. इससे किसी भी परिवार का 70 से ऊपर का बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकता है. ऐसे परिवारों के बच्चों को उनके इलाज की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि अब आपका बेटा उनकी चिंता करेगा. मगर मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कोई भी बेटा दिल्ली के बुजुर्गों की कितनी भी सेवा करना चाहे लेकिन आप-दा वालों ने दिल्ली के बुजुर्गों को सेवा से वंचित कर रखा है. वे लोग इसका फायदा नहीं ले पा रहे हैं. आप-दा वालों की जिद, उनका अहंकार आपके जीवन से बड़ा हो गया है.
कई कॉलोनियों को रेगुलर कर की गईं लाखों लोगों की चिंताएं दूर
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली के व्यापारी, नौजवान पूरे देश में यहां-वहां जाते रहते हैं. अगर कहीं भी उन्हें इलाज की जरूरत पड़े तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. अगर दिल्ली में भी यह योजना लागू होती तो नौजवान कहीं भी इसका लाभ उठा सकते थे. दिल्ली के लोगों के लिए भारत सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. दिल्ली की अनेक कॉलोनियों को रेगुलर करके लाखों लोगों की चिंताएं दूर की गईं हैं.