नोएडा की थाना फेस 2 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं पुलिस ने 1 बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में और 2 बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये बदमाश एनसीआर क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल से राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनने और मौका पाकर लोगों के मोबाइल फोन चोरी किया करते थे. पुलिस को बदमाशों के कब्जे से 1 चोरी की मोटरसाइकिल, स्नैचिंग/चोरी के 11 मोबाइल फोन और अवैध असलहा बरामद हुआ है.

चेकिंग के दौरान की गई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा बुधवार को सेक्टर-82 कट भंगेल पर चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रूकने का इशारा किया गया. जिस पर बाइक सवार शख्स नहीं रुके और तेज गति से भागने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम को शक होने पर बाइक सवारों का पीछा किया गया. तो बाइक सवार युवक सेक्टर-92 रेड लाइट से आगे जाकर गन्दे नाले की सर्विस रोड के पास नाले की पटरी पर दोनों तरफ से अपने आप को घिरता हुआ देखकर मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगे. इस दौरान एक युवक ने अपने हाथ में लिये गये अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई. जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसकी पहचान रोशन पुत्र जीरेन निवासी ग्राम रेढ़वा, थाना कामडारा, जिला गुमला, झारखण्ड वर्तमान पता महेश का मकान, अंकुर मेडिकल स्टोर के पास, सेक्टर-35 मोरना, थाना सेक्टर-24, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है.

पुलिस कॉम्बिंग में पकड़े गए 2 बदमाश
वहीं घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .32 बोर मय नाल में फंसा 01 खोखा कारतूस .32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 1 चोरी की स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट लगी व स्नैचिंग/चोरी के 4 स्मार्ट फोन व 5 कीपैड मोबाइल कुल 9 मोबाइल फोन भिन्न-2 कम्पनी के बरामद हुए हैं। पुलिस काम्बिंग के दौरान बाकी बचे 2 अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र रामेश्वर मूल निवासी ग्राम उसमानपुर, थाना उसमानपुर, जिला आगरा वर्तमान निवासी सुतियाना, थाना ईकोटेक-3 नोएडा उम्र 22 वर्ष और अभिषेक शर्मा पुत्र कान्ता प्रसाद शर्मा मूल निवासी उझानी, मौहल्ला भदवारगंज, थाना उझानी, जिला बदांयू वर्तमान निवासी नयागांव, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर उम्र 23 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

एनसीआर क्षेत्र में करते थे फोन स्नैचिंग
पुलिस काम्बिंग के दौरान पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध चाकू व स्नैचिंग/चोरी के 2 स्मार्टफोन बरामद किये गये हैं. वहीं घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है. तीनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं. जिनके द्वारा एनसीआर क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल से राह चलते लोगों के मोबाइल फोन स्नैच किये जाते है. साथ ही मौका पाकर मोबाइल फोन की चोरी की घटनाओं को भी अन्जाम दिया जाता था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version