NEW DELHI: नोएडा, दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार,  आज दिल्ली एनसी के ज्यादातर इलाकों में धुंध और कोहरा छाया रहेगा। देश में भीषण ठंड के बीच घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। जिससे दृश्यता और तापमान में गिरावट आई। जिसके कारण ट्रेन और फ्लाइट संचालन प्रभावित हुआ। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में 8 जनवरी तक कोहरा छाया रहने की संभावना है, जबकि 6 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार सुबह तक दिल्ली का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राष्ट्रीय राजधानी के लिए लगातार पांचवां ठंडा दिन है।

कई ट्रेनें और एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित
कोहरे के कारण स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित हुईं। दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन उड़ानों के लिए औसतन पांच मिनट और प्रस्थान उड़ानों के लिए 11 मिनट की देरी रिकॉर्ड की गई। अमृतसर और गुवाहाटी आने और जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित हैं। वहीं दिल्ली से रवाना होने वाली और दिल्ली आने वाली ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। जबकि कुछ मार्गों पर समय में बदलाव किया जा रहा है। दिल्ली, लखनऊ, बंगलूरू, अमृतसर और गुवाहाटी में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा।

कोहरे की जद में ये प्रदेश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, राजस्थान के कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर और टोंक, पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और कपूरथला तथा हरियाणा के कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version