ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में एक आटा मिल में युवक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मिल पर शराब के नशे में गेहूं में टंकी में गिरने से दम घुटने के कारण युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की गई है।
परिजनों ने नहीं दी लिखित शिकायत
उपनिरीक्षक अरविंद वर्मा ने बताया कि गांव रामपुर बांगर में बीरेंद्र की आटा मिल (चक्की) है। वहां पर अलीगढ़ के अतरौली निवासी मनोज, उसकी पत्नी आशा और उसका साला नीरज (21) काम करता था। रविवार को नीरज शराब पीकर बाहर से आया था और मिल के अंदर ही लेट गया। रात के समय नशे की हालत में वह वहां बनी अनाज की होद (टंकी) में गिर गया। जिससे चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद उसकी मौत का पता चला। लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। अगर स्वजन मामले में लिखित शिकायत देते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जाएगी।