गूगल ने दुनियाभर के अरबों एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए एक साथ तीन नए फीचर्स जारी किए हैं। जिससे एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के फोन इस्तेमाल करने का तरीका बदल जाएगा। नए फीचर्स के आने के बाद यूजर्स का एक्सपेरियंस बेहतर होगा। फास्ट तरीके से फोन को इस्तेमाल कर पाएंगे और डिवाइस मैनेजमेंट भी पहले से बेहतर होगी। वहीं, भूकंप आने से पहले की जानकारी मिल जाएगी।

TalkBack को लांच किया
गूगल ने TalkBack को लांच किया है जो कि एंड्रॉयड स्क्रीन रीडर है। इसे इन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपनी आंखों से देख नहीं सकते या जिननकी आंखों में दिक्कत है। गूगल ने इसके साथ जेमिनी एआई का सपोर्ट दे दिया है। यह पहले के मुकाबले बेहतर हो जाएगा और डीटेल में जानकारी देगा। अब सर्किल टू सर्च की मदद से आप म्यूजिक भी सर्च कर सकेंगे। इसके लिए आपको फोन के होम बटन को थोड़ी देर दबाकर रखें और एक्टिव होने के बाद म्यूजिक के बटन पर क्लिक करें और ट्रैक करें। इसके बाद आपको म्यूजिक का ट्रैक नेम, सिंगर और यूट्यूब का लिंक मिल जाएगा। यदि आपको सुनने में परेशानी है तो यह फीचर आपके लिए है।

गूगल क्रोम पर किसी पेज को सुन सकेंगे
नए अपडेट के बाद यूजर्स गूगल क्रोम पर किसी पेज को सुन सकते हैं। सुनने के लिए अपनी भाषा और स्पीड का भी ऑप्शन मिलेगा।गूगल ने एंड्रॉयड भूकंप अलर्ट सिस्टम को पूरे अमेरिका के लिए रिलीज कर दिया है। गूगल ने इस नए फीचर को लेकर कहा है कि भूकंप के झटके आने से पहले आपको अलर्ट मिल जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version