ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक वन थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया खनन माफिया गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी गैंग बनाकर यमुना नदी में अवैध बालू खनन करता था।

गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था आरोपी
थाना इकोटेक -1 पुलिस द्वारा मंगलवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्यवाही के तहत गैंगस्टर एक्ट में वांछित 1 अभियुक्त राहुल पुत्र धनन्जय को यमुना नदी पुश्ता के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा यमुना खादर क्षेत्र में गिरोह बनाकर अवैध खनन करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें उपरोक्त अभियुक्त वांछित चल रहा था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version