नोएडा की सेक्टर 113 थाना पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी की दो बाइकें बरामद की गईं हैं। पकड़े गए आरोपी नोएडा, ग्रेटर नोएडा में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा सोमवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तों जाहिद अल्वी पुत्र महबूब अली, अनुराग कश्यप पुत्र बबली कश्यप, हर्षित उर्फ हैरी पुत्र देवेन्द्र सिंह, प्रियांशु पुत्र सुंदर सिंह को अरेस्ट किया है। चारों शातिर अपराधियों को पुलिस ने जनता फ्लैट के पास एफएनजी सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

चोरी की दो बाइकें बरामद
पकड़े गए शातिर चोरों के कब्जे से मोटर साईकिल स्प्लैंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नं.- UP16BY3582, चेसिस नं.-MBLHAR081JHH38180, इंजन नं. HA10AGJHHB9855, रंग काला संबधित मु0अ0स0 583/2024 धारा 303(2), 317 (2) BNS थाना सेक्टर-113 नोएडा और मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नं.- UP16DF1804 संबधित मु0अ0स0 584/2024 धारा 303(2), 317 (2) BNS थाना सेक्टर-113 नोएडा बरामद की गई हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version