Greater Noida: थाना सेक्टर 63 पुलिस और अपराध शाखा ने जमीन दिखाकर और उसके फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 10 हजार रुपये के ईनाम आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पैसे वापस मांगने पर दी थी धमकी
जानकारी के मुताबिक, 6 दिसंबर 2023 को दी गयी तहरीर के आधार पर सचिन भाटी पुत्र बीएस भाटी सहित 16 लोगों ने मिलकर शिकायकर्ता और उसके साथियों को विश्वास में लेकर जेवर एयर पोर्ट के पास जमीन दिखाई। इसके साथ ही जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये हड़प लिए। इसके बाद आरोपियों ने न ही जमीन रजिस्ट्री कराई और पैसे वापस नहीं दी। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

10 हजार इनाम था घोषित
अपराध शाखा एवं थाना सेक्टर 63 पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान प्रकाश में आए आरोपी जावेद उर्फ जाविद को बुधार को दुर्गा चौक सूरजपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जावेद उर्फ जाविद काफी लंबे समय से फरार चल रहा था।  जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा/अपराध कमिश्नरेट गौतमबुधनगर द्वारा 10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।

अब तक 19 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उर्फ जाविद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जेवर एयर पोर्ट के पास जमीन दिखाकर शिकायतकर्ता व उसके साथियों को विश्वास में लिया गया। इसके बाद धोखाधडी करते हुए फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रूपयों की धोखाधड़ी की गयी है। इस मुकदमे में अभी 19 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version