ग्रेटर नोएडा में ट्रक कंटेनर और कोल्ड स्टोर में प्रतिबंधित मांस मिलने के मामले में लापरवाही बरतने की बात सामने आई है. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले दादरी थाना प्रभारी और एसीपी पर कार्रवाई कर दी है.

सीपी ने दादरी थाना प्रभारी और एसीपी पर की कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय को बर्खास्त कर दिया है और एसीपी दादरी अमित कुमार को लाइन हाजिर किया गया है. बता दें कि बीते दिनों ट्रक कंटेनर और कोल्ड स्टोर में भारी मात्रा में प्रतिबंध पशु का मांस मिला था. जिस पर सीपी लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त टीम बनाकर हाइवे पर चेकिंग ओर कोल्ड स्टोर की जांच करने के निर्देश देने के साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए थे. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

लापरवाही बरतने पर आगे भी होगी सख्त कार्रवाई
इस कार्रवाई के साथ ही कहा गया है कि किसी भी दशा में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस में इस प्रकार के व्यापार, अपराध, परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस पर लगातार सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इसी दृष्टिकोण से जनपद के सभी पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश निर्गत किए गए. वही पूरी घटना की जांच अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक को दी गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version