नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल बर्थडे शराब पार्टी के दौरान हुई फायरिंग मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. इस घटना में भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक स्थानीय नेता के शामिल होने की बात सामने आई है. जिसने सत्ता के नशे में मॉल में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में घटना के मुख्य आरोपी संचित बंसल समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि संचित बंसल वर्तमान में भाजयुमो का मेरठ मंडल का कोषाध्यक्ष है. जबकि संचित के पिता राजीव बंसल भाजपा बुलंदशहर के जिला उपाध्यक्ष हैं और पूर्व में खुर्जा से चेयरमैन रह चुके हैं. यह पूरा मामला कोतवाली सेक्टर-39 का बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल भाजपा नेता के बेटे ने अपने जन्मदिन की पार्टी के दौरान गुंडागर्दी की है. आरोप है कि भाजपा नेता के बेटे ने फायरिंग की है। मिली जानकारी के अनुसार खुर्जा के पूर्व चेयरमैन राजीव बंसल का बेटा संचित बंसल अपने जन्मदिन की खुशी में दोस्तों के साथ ऑस्कर बार में शराब पी रहा था. जन्मदिन का जश्न मनाते हुए नाचने-गाने के दौरान किसी बात पर बवाल हो गया. इसी दौरान संचित ने अमित नाम के एक व्यक्ति पर दो राउंड गोलियां बरसा दीं. यह घटना गार्डन गैलेरिया मॉल की पार्किंग में हुई. सत्ता के नशे में चूर संचित ने बिना किसी डर के फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संचित बंसल और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध पिस्टल और एमजी हेक्टर गाड़ी भी बरामद की है.

मामले के तीनों आरोपी गिरफ्तार- एडीसीपी
वहीं मामले में एडीसीपी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही मॉल प्रबंधन से भी सुरक्षा में चूक को लेकर जवाब तलब किया जा रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version